Clash Between Militant Organizations over Recovery of Money: बुढ़मू (Burmu) प्रखंड के छापर बालू घाट में पैसे की वसूली को लेकर उग्रवादी और अपराधी संगठनों (Criminal Organizations) के बीच लगातार संघर्ष हो रहा है।
रविवार की रात छापर बालू घाट में TSPC और JJMP उग्रवादी संगठनों के बीच हुई मारपीट में चार उग्रवादी घायल हो गए।
छापर घाट पर TSPC का एकाधिकार था, लेकिन संगठन के कमजोर पड़ने के बाद JJMP ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी। बालू घाट से प्रतिदिन लाखों रुपये की वसूली उग्रवादी गतिविधियों का मुख्य कारण है।
TSPC प्रति Tractor 300 रुपये वसूलता है जबकि जेजेएमपी 400 रुपये मांग रहा है। इसी विवाद के चलते कई दिनों तक बालू परिचालन बंद रहा।
रविवार की रात JJMP पैसे की वसूली कर रहा था, तभी TSPC का दस्ता वहां पहुंचा और मारपीट करते हुए राइफल लूटकर भाग गया। इसके बाद JJMP का सशस्त्र दस्ता वापस आया और TSPC के वसूली करने वालों की जमकर पिटाई कर दी। इसमें चार लोगों के हाथ पैर टूटने की सूचना है।
समाचार लिखे जाने तक प्रशासन ने घटना की पुष्टि नहीं की है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उग्रवादी संगठनों के बीच मारपीट की घटना बेबुनियाद बताई गई है। पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के बाद किसी की उपस्थिति नहीं मिलने से घटना की पुष्टि नहीं हो सकी।