Fight with MP Nishikant : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम आने के बाद सभी दल अपनी जीत हर का कर रहे हैं इसे लेकर BJP की लगातार बैठकर चल रही है।
गोड्डा लोकसभा चुनाव (Godda Lok Sabha Election) को लेकर देवघर (Deoghar) में हुई बैठक में भाजपा के एक विधायक और एक सांसद के समर्थकों में झड़क शुरू हो गई।
सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) पर देवघर भाजपा विधायक नारायण दास (Narayan Das) ने मारपीट का आरोप लगाया है।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इन आरापों पर कहा है कि मैं 48 घंटे से अस्पताल में भर्ती हूं।
भाजपा के सभी प्रखंड व जिला के पदाधिकारियों से प्रार्थना है कि कोई भी प्रतिक्रिया, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग मीडिया या सोशल मीडिया पर नहीं करें। आपसे बातचीत 20 जून के बाद होगी।
नारायण दास ने कहा कि कुछ लोगों का नाम लेते हुए कॉलर पकड़ लेने व गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पार्टी के दो कार्यकर्ताओं देवाशीष चौधरी व गौतम यादव के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों के परिणामों की समीक्षा करने के लिए पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय देवघर पहुंचे हैं।
कार्यकर्ता व समर्थक उनके सामने ही बवाल काटने लगे। हंगामा व मारपीट करने के साथ धमकी देने वाले के रूप में निर्मल मिश्रा व राहुल तिवारी का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। समाचार लिखे जाने तक अलग-अलग पक्षों की ओर से तीन आवेदन नगर व कुंडा थाने में दिए जा चुके थे।