Good News for Class one Officers: झारखंड में क्लास वन अफसरों के लिए खुशखबरी! सरकार सभी क्लास वन रैंक के अधिकारियों को अब सरकार 20 हजार रुपए तक का मोबाइल फोन देगी।
Recharge के लिए शर्मा ₹400 मिलेंगे। सरकार के प्रस्ताव पर वित्त विभाग (Finance Department) ने अपनी सहमति दे दी है। कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही अधिकारियों को सुविधा मिलने लगेगी।
कौन अधिकारी आएंगे इस दायरे में
सचिवालय में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी और सहायक अभियंता रैंक के अधिकारी इस दायरे में आएंगे। अफसर हर तीन साल पर नया मोबाइल सेट खरीद सकेंगे।
सरकार के इस फैसले से लगभग पांच हजार से अधिक अधिकारियों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में राज्य सरकार अभी अवर सचिव और उससे ऊपर रैंक के अधिकारियों को निःशुल्क मोबाइल और रिचार्ज की सुविधा दे रही है।