रिम्स में साफ-सफाई करने वाले कर्मियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, शुरू की हड़ताल

Digital Desk
1 Min Read

RIMS Cleaning Staff Strike : सोमवार की सुबह से ही झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों (Cleaning Staff) ने हड़ताल (Strike) शुरू कर दी।

सभी कर्मचारियों ने अपने पांच महीने के बकाया वेतन (Salary) की मांग को लेकर काम ठप कर दिया है। इससे प्रबंधन की समस्या बढ़ गई है।

वेतन भुगतान पर अड़ गए कर्मी

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ,. हिरेंद्र बिरुआ और चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी कर्मचारियों को समझाने पहुंचे, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी कर्मी अपने बकाए वेतन की भुगतान की मांग को लेकर अड़े रहे।

बिरुआ ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से उनकी सेवाएं ली जाती हैं। एजेंसी प्रबंधन को बिल देती है।

जांच के बाद पेमेंट का भुगतान किया जाता है। एजेंसी ने फरवरी-मार्च का बिल अप्रैल में दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि 3 महीने का बकाया वेतन का भुगतान आज शाम या कल तक कर दिया जाएगा। सफाई का काम करने वाले कर्मचारी शनि ने कहा कि हम लोग हड़ताल पर हैं।

जब तक पेमेंट का भुगतान नहीं होता है तब तक काम नहीं करेंगे।

Share This Article