1 जून की ‘इंडिया’ गठबंधन की मीटिंग में शामिल होंगे CM चंपाई और कल्पना सोरेन

Central Desk
2 Min Read

India Alliance Meeting: जिस दिन अंतिम सातवें चरण की वोटिंग समाप्त हो रही है, उसी दिन यानी 1 जून को दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की मीटिंग बुलाई गई है।

इसमें JMM की और से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, (Champai Soren) कल्पना सौरन, (Kalpana Sauran) सुप्रियो भट्टाच्चर्य भी शामिल होंगे।

बता दें कि झारखंड में 1 जून को ही झारखंड की तीन सीटों- राजमहल, गोड्डा व दुमका में Voting भी है। पर ये तीनों इन लोकसभा के वोटर नहीं हैं, जिसके चलते तीनों ही बैठक में शामिल होंगे।

खबर है कि बैठक में घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन का आकलन व रणनीति बनाने पर चर्चा कर सकते हैं।

याद कीजिए, ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली बैठक पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी। उसके बाद 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में और फिर 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच मुंबई में हुई थी। चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई थी। 18 मार्च को मुंबई में Rahul Gandhi की न्याय यात्रा की समापन रैली भी हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसमें CM चंपाई व कल्पना शामिल हुए थे। अरविंद केजरीवाल व हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली की रैली में 31 मार्च को विपक्षी नेता शामिल हुए थे। इसमें भी चंपाई व कल्पना सोरेन शामिल हुए थे। 21 अप्रैल को रांची में रैली हुई थी।

Share This Article