CM Champai Soren will Hold a Review Meeting: 11 जून को दिन में 11 बजे से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) रांची के प्रोजेक्ट भवन में कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक के प्रथम पाली में विधि व्यवस्था, वारंटों की तामील, अपराध नियंत्रण, वन एवं भू- राजस्व से संबंधित मामले, जो पुलिस गतिविधियों को प्रभावित करती है, की समीक्षा होगी।
दूसरी पाली में CM ग्रामीण विकास विभाग के अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के साथ-साथ मनरेगा योजना की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा CM Champai अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
इन विभागों की होगी समीक्षा
पंचायती राज्य विभाग, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, परिवहन विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे।