Illegal Business of Land and Lottery : झारखंड (Jharkhand) के विभिन्न जिलों में बालू (Sand) और लॉटरी (Lottery) के अवैध धंधे (Illegal Business) पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश सभी DC को मुख्यमंत्री Hemant Soren ने दिया है।
सोशल मीडिया पर Bokaro में ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई करती तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए CM ने यह निर्देश दिया। अन्य जिलों के DC को भी कार्रवाई करने को कहा है।
दूसरी ओर दुमका में लॉटरी के अवैध धंधे पर भी DC को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सोशल मीडिया पर डाली गई एक खबर के अनुसार, दुमका में रातों-रात करोड़पति बनने के चक्कर में युवाओं के बर्बाद होने की जानकारी दी गई है।