CM Hemant said : CM हेमंत सोरेन शनिवार को रांची यूनिवर्सिटी परिसर के आर्यभट्ट सभागार में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries) द्वारा आयोजित ‘सृजन’ स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी उद्योग हैं और जो भी नये उद्योग आनेवाले हैं, उनके प्रति सरकार की सकारात्मक सोच है।
राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हों। हमारी सरकार उद्योगों और उद्योग स्थापित करनेवालों को पूरा सहयोग करेगी।
CM ने झारखंड चैंबर्स से कहा कि झारखंड में कई ऐसे उद्योग हैं, जो वर्षों पुराने हैं। उद्यमियों की पीढ़ी-दर-पीढ़ी यहां व्यवसाय कर रही है।
ये सभी झारखंड के बदलते स्वरूप को देखते आ रहे हैं। वे यहां की आर्थिक-सामाजिक और भौगोलिक स्थितियों से भली-भांति वाकिफ हैं। वे जितनी अच्छी तरह इस राज्य को समझ सकते हैं, दूसरे नहीं समझ सकते हैं। ऐसे में आपके साथ मिलकर राज्य का सर्वांगीण विकास करना हमारा उद्देश्य है।
सरकार करेगी मदद
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप पॉलिसी बनायी है।
हालांकि, इस राज्य में Startup को जितना बढ़ावा मिलना चाहिए था, उसमें थोड़ा पीछे हैं, लेकिन सरकार जल्द ही स्टार्टअप को मजबूती और बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठायेगी। Startup के जरिये युवा रोजगार से जुड़ें और दूसरों को भी रोजगार दें, इस सोच के साथ सरकार आगे बढ़ेगी।
उद्योगों का लाभ पीढ़ी-दर-पीढ़ी मिल सके
CM ने कहा कि आजादी के बाद देश के नीति-निर्धारकों ने इस राज्य की अहमियत को समझा था। इसी का नतीजा था कि हमारे राज्य में कई बड़े उद्योग स्थापित हुए। TATA और बिड़ला जैसे कई उद्योग समूहों ने अपने उद्योग लगाये।
इसी राज्य में कोल इंडिया की सबसे ज्यादा गतिविधियां संचालित हो रही हैं। देश की मशहूर हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) भी हमारे राज्य में स्थापित है, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया और परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती गयीं कि यहां के कई उद्योग-धंधे बंद हो गये।
CM ने कहा कि जिन उद्योगों का विस्तार होना था, वे सिमटते गये। इस वजह से लोग बेरोजगार भी हुए, लेकिन हमारी सरकार उद्योगों की ऐसी बुनियाद डालना चाहती है, जिसका लाभ लोगों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी मिल सके। इसमें झारखंड चैंबर्स का जो भी सुझाव होगा, उस पर सकारात्मक अमल करते हुए सरकार पूरा सहयोग करेगी।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, विधायक रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार, CM के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल, Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries के अध्यक्ष किशोर मंत्री, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सचिव परेश गटानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।