Bullet Proof Car in Ranchi : VVIP सुरक्षा के लिए झारखंड (Jharkhand) में 17 बुलेट प्रूफ इनोवा कारें (Bullet Proof Innova Car) खरीदी गई हैं।
वर्तमान में पांच बुलेट प्रूफ वाहन Ranchi आ गए हैं। इनकी डिलीवरी राज्य पुलिस को जल्द होनी है।
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के काफिले में एक- एक बुलेट प्रूफ गाड़ियां हैं। बताया जाता है कि अब राज्यपाल व CM के लिए रिजर्व में भी एक-एक बुलेट प्रूफ गाड़ियां रखी जाएंगी।
Z+ सुरक्षा श्रेणी के लिए जरूरी
राज्य में Z+ Security श्रेणी से अच्छादित VVIP को भी बुलेट प्रूफ वाहन दिए जाएंगे। उनके काफिले में बुलेट प्रूफ वाहन अनिवार्य होगा।
सरकार ने इसी उदेश्य से कुल 17 वाहनों को अहमदबाद (Ahmedabad) में बुलेट प्रूफ बनाने का काम सौंपा है। राज्य के अलग-अलग जिलों के SP रैंक के अधिकारियों के लिए भी 20 वाहनों की खरीद की गई है।
अधिकतर जिलों में SP रैंक के अधिकारियों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहन पुराने हो चुके हैं, ऐसे में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कंडम घोषित कर नए वाहन जिलों में उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन वाहनों की खासियत
बुलेटप्रूफ कार दिखने में साधारण, पर जो इसमें बैठा होता है उसके लिए यह चलता-फिरता सुरक्षा कवच है।
आर्मर ग्रेड छत प्रोटेक्शन (Armor Grade Roof Protection) को कार की छत वाले हिस्से की सुरक्षा के लिए खास डिजाइन किया जाता है। खास फायरिंग स्लॉट्स (Firing Slots) बनाए जाते है।
आर्मर किट ऐसे कि यात्री कम्पार्टमेंट के उच्च गुणवत्ता वाले स्टील कवच और कांच को गोला-बारूद से बचाते हैं।
यह आर्मर्ड स्टील फर्श में होता है, जो हैंड ग्रेनेडों को भी विफल करता हैं। बुलेटप्रूफ ग्लास गोलियों को रोकता है। इसमें दो पारदर्शी प्लास्टिक की परतें होती हैं और इनके बीच पॉली कार्बोनेट की लेयर होती है।