CM हेमंत सोरेन ने पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर में की पूजा-अर्चना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शनिवार पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन संग देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर जिला प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Central Desk
1 Min Read

CM Hemant Soren visited Baba Baidyanath temple With his Wife. : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शनिवार पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन संग देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर जिला प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके बाद CM हेमन्त सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ के दरबार में पूजा अर्चना की और भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर CM हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी Kalpana Sorenके साथ वैदिक मंत्रोचार और हर- हर महादेव के जयकारे के बीच बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं विधि-विधि से पूजा -अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, अमन-चैन व सुख-समृद्धि – खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर देवघर के DC विशाल सागर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Share This Article