मंईयां सम्मान योजना : जानिए कब तक आएगी जनवरी माह की राशि, इस वजह से हो रही देरी ….

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Maiyan Samman Yojna : झारखंड (Jharkhand) के लाखों लाभुक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman yojna) के तहत जनवरी माह की राशि का इंतजार कर रहे हैं।

अगस्त 2024 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक लाभुकों को पांच किस्तें दी जा चुकी हैं। योजना के शुरुआती चरण में अगस्त से नवंबर तक लाभुकों को 1,000 रुपये प्रति माह दिए गए थे, जबकि दिसंबर 2024 से यह राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई।

जनवरी की किस्त में देरी

6 जनवरी को मुख्यमंत्री Hemant Soren ने नामकुम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 56,61,791 लाभुकों के खातों में दिसंबर माह की 2,500 रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।

इस दौरान दिसंबर माह में योजना के तहत 1,415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रुपये वितरित किए गए। हालांकि, जनवरी माह की किस्त अब तक जारी नहीं हो सकी है।

योजना के नियमों के अनुसार, हर माह की 15 तारीख तक राशि लाभुकों के खातों में पहुंच जानी चाहिए। लेकिन इस बार सत्यापन और तकनीकी समस्याओं के चलते प्रक्रिया में देरी हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है देरी की वजह?

सूत्रों के मुताबिक, देरी का मुख्य कारण प्रखंड स्तर पर लाभुकों के आवेदन स्वीकृति और सत्यापन की प्रक्रिया है।

हर महीने नए लाभुकों को योजना में जोड़ा जाता है और 50 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को हटाया जाता है। इस बार 10 लाख से अधिक नए आवेदन आए हैं, जिनमें से डेढ़ लाख का सत्यापन पूरा हो चुका है।

इसके अलावा, योजना के पोर्टल में तकनीकी समस्याएं भी सामने आई हैं। बार-बार पोर्टल काम बंद कर देता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया बाधित हो रही है।

कैसे जारी होती है योजना की राशि?

योजना की राशि जिला स्तर पर नोडल बैंकों के जरिए लाभुकों के खातों में भेजी जाती है। प्रखंड स्तर पर सत्यापन के बाद लाभुकों की सूची अपडेट की जाती है।

दिसंबर 2024 तक 56 लाख 61 हजार 791 लाभुक योजना से जुड़े थे। जनवरी 2025 में यह संख्या बढ़कर 58 लाख से अधिक हो चुकी है।

विभाग का आश्वासन

विभाग का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया जल्द पूरी की जा रही है और तकनीकी समस्याओं को भी सुलझाया जा रहा है। जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, राशि लाभुकों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Share This Article