Compensation to Martyr : असम (Assam) के सिल्चर में 22 नवंबर को एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बोकारो (Bokaro) के रहने वाले अर्जुन महतो (Arjun Mahto) के परिवार को मुख्यमंत्री Hemant Soren ने 10 लाख रुपये का चेक और एक आश्रित को नियुक्ति पत्र सौंपा।
अर्जुन के छोटे भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपा गया है।
कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री की तरफ से अर्जुन महतो की परिवार को यह सहायता प्रदान की गई।
बताते चलें अर्जुन महतो के परिवार से उनकी मां, बहन, बहनोई और भाई बलराम महतो मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।
गौरतलब है की पिछले दिनों हेमंत सरकार ने कैबिनेट से यह प्रस्ताव पास किया था कि झारखंड राज्य के रहने वाले अग्निवीर (Agniveer) अगर सेना में शहीद होते हैं तो सरकार न सिर्फ़ 10 लाख रुपये आर्थिक मुआवज़ा देगी बल्कि एक आश्रित को नौकरी भी देगी।
अर्जुन महतो की बहाली सेना में अग्निवीर के रूप में हुई थी।