CM हेमंत साेरेन ने शिक्षकों को साैंपा नियुक्ति पत्र, बोले – आपके ऊपर बच्चों के भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार काे राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नवचयनित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (PGT) को नियुक्ति पत्र साैंपा।

Central Desk
7 Min Read

CM Hemant Soren Handed Over Appointment Letters to teachers: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार काे राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नवचयनित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (PGT) को नियुक्ति पत्र साैंपा।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से कहा कि आपके ऊपर बच्चों के भविष्य निर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे।

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए School of Excellence खोले गए हैं, उसी तरह यहां की आने वाली पीढ़ी को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए एक्सीलेंट टीचर्स भी दे रहे हैं, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी एक्सीलेंट रिजल्ट दे सके। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों से कहा कि आप अपने को इस रूप में तैयार करें कि आपकी पहचान Excellent Teacher के रूप में हो।

मुख्यमंत्री ने नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब यहां के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं। अब तक हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Image

निजी संस्थानों और कंपनियों में 60 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब दिलाने का काम किया है। जो युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्तियों का सिलसिला जारी रहेगा।

केंद्र हमें सौंप दे HEC, इसे जीवंत कर 30 हजार लोगों को देंगे रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि HEC की पहचान उद्योगों की जननी के रूप में है लेकिन आज इसके हालात से हम सभी वाकिफ हैं। जब यह उद्योग लगा था तब 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी यहां काम करते थे लेकिन आज हालात विपरीत है। यदि राज्य सरकार को HEC हैंडओवर कर दिया जाए तो हम इसकी तस्वीर बदल देंगे। इसकी पुरानी रौनक वापस लाएंगे और यहां बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं के कौशल विकास पर सरकार का विशेष जोर है। यहां विभिन्न माध्यम से युवाओं के हुनर को निखारने के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आज यहां के हुनरमंद युवा देश के साथ विदेशों में भी अपने कार्यों से हर किसी का दिल जीत रहे हैं।

शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में बदलाव लाना है तो हर व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा से सोच बदलती है। यह आगे बढ़ने का राह दिखाती है। इसी वजह से हमारी सरकार शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत बना रही है।

Image

हमारी सरकार ने 80 School of Excellence खोले हैं। यहां निजी विद्यालयों से भी बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है। इन स्कूलों की संख्या और बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। हमारी कोशिश है कि सरकारी और निजी विद्यालयों के बीच पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का अंतर नहीं रहे। यहां के गरीब बच्चों को इन विद्यालयों में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

स्थानीय और जनजातीय भाषा की जानकारी रखें, करें संवाद

Image

मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि झारखंड जैसे राज्य में जनजातीय और स्थानीय भाषाओं की काफी अहमियत है। ऐसे में एक बेहतर शिक्षक के रूप में स्थापित होने के लिए आपको स्थानीय भाषाओं की जानकारी बेहद जरूरी है।

इतना ही नहीं, बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ स्थानीय भाषाओं में भी संवाद करें, जिससे आत्मीय लगाव की भावना पनपेगी, जो इस राज्य की भाषा, संस्कृति परंपरा को अक्षुण्ण और आगे बढ़ाने में कारगर होगा।

पिछले साढ़े चार वर्षों में लिए कई ऐतिहासिक निर्णय

CM हेमंत साेरेन ने शिक्षकों को साैंपा नियुक्ति पत्र, बोले - आपके ऊपर बच्चों के भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी  CM Hemant Soren handed over appointment letters to teachers, said - you have a big responsibility for the future of children.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो इस राज्य के लिए आज मील का पत्थर साबित हो रहा है। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा का पूरा खर्च दे रही है। हमारी सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को यह कार्ड दिया जाएगा। इसके जरिए वे 15 लाख रुपये तक का शिक्षा लोन आसानी से ले सकेंगे।

सोरेन ने कहा कि बच्चियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है। इंजीनियरिंग मेडिकल और लॉ जैसे कोर्सेज करने तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहयोग सरकार दे रही है।

CM हेमंत साेरेन ने शिक्षकों को साैंपा नियुक्ति पत्र, बोले - आपके ऊपर बच्चों के भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी  CM Hemant Soren handed over appointment letters to teachers, said - you have a big responsibility for the future of children.

सरकार ने पुरानी पेंशन योजना का तोहफा सरकारी कर्मियों को दिया है। साथ ही यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर समाज के कमजोर और वंचित लोगों को मजबूत बनाने का कार्य क्या है। हमारा प्रयास है की सभी की भागीदारी से एक सशक्त और मजबूत झारखंड बनाएं।

हर वर्ग के प्रति है संवेदना

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्गों के प्रति हमारी सरकार की संवेदनाएं हैं। हम बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए योजनाएं लेकर आपके बीच आए हैं। इन योजनाओं का मकसद आपको बेहतर जीवन देने के साथ बेहतर राज्य का निर्माण करना है। इस दिशा में अपने लक्ष्य और मंजिल को हासिल करने की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Article