CM Hemant Soren Took Cognizance: बाघमारा के चिटाहीधाम मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर डोमन महतो के परिजनों के साथ हुई मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने संज्ञान लिया।
अपने सोशल मीडिया एकाउंट से धनबाद DC और झारखंड पुलिस को इस मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चिटाही के रहने वाले डोमन महतो ने आरोप लगाया था कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों ने उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की है।
इस हमले में उनकी पत्नी समेत कई लोग घायल हो गए हैं।
डोमन महतो का आरोप है कि एक पुराने मामले में कोर्ट में गवाही देने से नाराज सांसद समर्थकों ने उनके परिवार वालों पर हमला किया है।
मुख्यमंत्री ने धनबाद DC को निर्देश दिया है कि उक्त परिवार को की हर संभव मदद सुनिश्चित कराएं।
.@dc_dhanbad .@JharkhandPolice मामले का त्वरित संज्ञान लें, जाँच करने के उपरांत दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें एवं सूचना दें।
साथ ही उक्त परिवार की हर संभव मदद करना सुनिश्चित करें। https://t.co/Daw0XG7IN6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2024