कई विभागों में तकनीकी कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM हेमंत सोरेन, 23 जुलाई को…

CM हेमंत साेरेन (Hemant Soren) धुर्वा के मुडमा मौजा में जुडको द्वारा नवनिर्मित आकर्षक कुष्ठ आश्रम का उद्घाटन, नगर विकास सहित अन्य विभागों में तकनीकी कर्मियों को 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

Central Desk

CM Hemant Soren will give Appointment Letters to Technical Personnel: CM हेमंत साेरेन (Hemant Soren) धुर्वा के मुडमा मौजा में जुडको द्वारा नवनिर्मित आकर्षक कुष्ठ आश्रम का उद्घाटन, नगर विकास सहित अन्य विभागों में तकनीकी कर्मियों को 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री Project भवन के सभागार में विभिन्न विभागों के लिए चयनित कुल 183 तकनीकी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। इसमें मुख्य रूप से नगर विकास विभाग के लिए 58 कनीय अभियंता, परिवहन विभाग के लिए 40 MVI पेयजल के लिए 22 कनीय अभियंता और 28 ATP के लिए तकनीकी कर्मी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री 24 जुलाई को HEC स्थित रांची स्मार्ट सिटी में पांच सितारा होटल के लीज OMU तथा बिरसा मुंडा संग्रहालय सह पार्क में टाटा स्टील द्वारा बनवाये गये थंब इप्रेशन का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों काे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शुक्रवार काे प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई। नगर विकास सचिव ने बैठक में अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य करने को कहा ताकि समय रहते सारी तैयारी पूरी कर दी जाये।

बैठक में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के प्रशासक अमित कुमार, निदेशक नगरीय प्रशासन सत्येंद्र कुमार, नगर विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, अपर सचिव मनोहर मरांडी, जुडको के PDF अमित चक्रवर्ती, जीएम बिनय कुमार राय, रांची Smart City के GM राकेश कुमार नंद कुलियार, अवर सचिव अतुल कुमार और टाटा कंपनी के मुख्य रेजिडेंट कार्यकारी संजय मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे।