Excise Constable Recruitment Postponed : झारखंड (Jharkhand) उत्पाद सिपाही बहाली (Excise Constable Recruitment) की दौड़ में अब तक 12 युवकों की मौत (Death) हो चुकी है।
इस मामले को लेकर विपक्ष भी लगातार हेमंत सरकार पर तीखे हमले कर रही है। इसी बीच CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, CM ने भर्ती अभियान को 3 दिनों के लिए रोकने का निर्देश जारी किए हैं। साथ ही आदेश दिया है कि सुबह 9 बजे के बाद अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट (Physical Test) नहीं लिया जाएगा।
इसके साथ ही CM हेमंत सोरेन ने भर्ती दौड़ के दौरान कुछ उम्मीदवारों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
जांच के लिए बनाई स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने X पर एक पोस्ट में कहा, मैंने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए चल रहे अभियान को अगले 3 दिनों के लिए रोकने के निर्देश जारी किए हैं। अब फिजिकल टेस्ट सुबह 9 बजे के बाद नहीं होंगे।
यह निर्देश फिजिकल टेस्ट में शामिल कुछ उम्मीदवारों की मौत के मद्देनजर दिया गया है।
मौतें किन कारणों से हुईं इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है। पैनल जल्द अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।
CM ने उम्मीदवारों की मौत को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की तत्काल समीक्षा के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
‘अत्यधिक गर्मी’ के कारण गई जान
PTI भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sharma) ने दावा किया कि झारखंड में ‘अत्यधिक गर्मी’ के कारण आबकारी कांस्टेबल पद के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान 15 अभ्यर्थियों की जान चली गई है।
हिमंता बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट को तुरंत 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर देनी चाहिए।
हेमंत सोरेन सरकार को जान गंवाने वाले हर अभ्यर्थी के परिजन को 50 लाख रुपये और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।
यदि हेमंत सोरेन सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो भाजपा सूबे की सत्ता में आने के बाद जान गंवाने वाले युवकों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरियां प्रदान करेगी।