CM Hemant Appearing in Court : झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री Hemant Soren की कानूनी परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। Ranchi के बड़गाई अंचल में 8.86 एकड़ जमीन घोटाले (Land Scam) से जुड़े Money Laundering मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें कई बार समन जारी किया था।
ED की कार्रवाई को लेकर दर्ज अवमानना मामले में हेमंत सोरेन को आज 4 दिसंबर, को PMLA कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
समन को 8 बार किया नजरअंदाज
बताते चलें ED ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े इस मामले में 10 समन (Summon) जारी किए थे और बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।
हालांकि, सीएम सोरेन ने इन समनों को नज़रअंदाज किया और 8 बार जवाब नहीं दिया।
ED ने फरवरी 2024 में इसे लेकर रांची CJM कोर्ट में अवमानना का मामला दर्ज कराया था, जिसे बाद में PMLA कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।
कोर्ट ने खारिज की व्यक्तिगत छूट की याचिका
मुख्यमंत्री सोरेन ने कोर्ट से व्यक्तिगत पेशी में छूट मांगी थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए उन्हें पेश होने का आदेश दिया।
ED ने कोर्ट में यह तर्क दिया कि मुख्यमंत्री ने जांच एजेंसी के समन को बार-बार नजरअंदाज किया है।