Basant Soren Property : दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी और CM Hemant Soren के भाई Basant Soren ने गुरुवार को अपना नॉमिनेशन फाइल किया।
शपथ पत्र में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वह 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।
4 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति
एग्जैक्ट रूप से देखें तो उनके पास कुल आठ करोड़ 23 लाख 22 हजार 256 रुपये की कुल चल संपत्ति है। चार करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति उनके पास है।
10वीं पास और दुमका से विधायक तथा वर्तमान सरकार में कुछ समय तक मंत्री रहे बसंत सोरेन की चल-अचल संपत्ति मिला दी जाए, तो उनके पास कुल बारह करोड़ अड़सठ लाख बहत्तर हजार दो सौ छप्पन रुपये की परिसंपत्ति है।
दो कार लोन सहित उनकी देनदारी लगभग एक करोड़ रुपये की है।
5.57 लाख रुपये हैं नकद
बसंत के पास नकद 5.57 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 3.45 लाख रुपये है। विभिन्न बैंक खातों में सोरेन के पास 3.34 करोड़ रुपये जमा है।
तीन कंपनियों व म्युचअल फंड में निवेश के रूप में 2.62 करोड़ रुपये है। उनके पास 85 लाख 43 हजार रुपये के चार वाहन हैं। पत्नी के पास 3055 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी है।