CM Action on Misbehave with Girls : राजधानी Ranchi के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बदमाशों द्वारा छात्राओं (Girls) के साथ बदसलूकी और छेड़खानी (Misbehave) के मामले में अब मुख्यमंत्री Hemant Soren ने संज्ञान लिया है।
CM ने Ranchi पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया है। इधर CM के आदेश के बाद पुलिस के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
बदमाशों के डर से स्कूल नहीं जा रही छात्राएं
बताते चलें बीते कुछ दिनों से रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। मनचले सुबह सात बजे से सन्नाटा गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं।
इस डर से बच्चियों मे स्कूल आना बंद कर दिया है। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाना भी गये थे पर कोई कारवाई नहीं की गयी।
यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश लड़कियों के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है।
मनचलों ने छात्राओं को कहा है कि हम रोज आयेंगे। जिससे लड़कियां स्कूल आने से डर रही है।