कोरोना टीकाकरण में आम लोगों का सहयोग जरूरी

Digital News
2 Min Read

मेदिनीनगर: आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कोविड-19 संक्रमण से प्रमंडल क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए गंभीरता जताई है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए टीकाकरण कराना महत्वपूर्ण है। आम लोगों के सहयोग से ही टीकाकरण संभव है।

उन्होंने कहा है कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के स्थानीय जिला प्रशासन टीकाकरण कार्य को लेकर काफी सक्रिय है।

इसका इंपैक्ट भी देखने को मिल रहा है।

पदाधिकारियों के प्रयास एवं उनके अपील का प्रतिफल है कि लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं और उनमें इसके लिए जागरुकता आ रही है। हालांकि, इसे और बढ़ाने की जरूरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि मुखिया एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाएंगे, तो निश्चित रूप से टीकाकरण को लेकर लोगों की भ्रांतियां दूर होगी और आने वाले समय में लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रह पाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंचायत, प्रखंड, जिला व प्रमंडल को सुरक्षित रखने में आम लोगों का सहयोग आवश्यक है।

तीनों जिलों में स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सप्ताहांत के तहत व्यापक टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है, लेकिन पूर्ण टीकाकरण पदाधिकारियों की जिम्मेदारी के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी से ही संभव है।

आयुक्त यह भी कहा है कि कोविड-19 के तहत मास्क अवश्य लगाएं।

Share This Article