अंजना दास के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत, DC ने की कार्रवाई

रांची सदर की महिला पर्यवेक्षिका अंजना दास (Anjana Das ) के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत पर DC ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सोनाहातू में प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है।

Digital Desk
1 Min Read

Complaint of illegal extortion against Anjana Das : रांची सदर की महिला पर्यवेक्षिका अंजना दास (Anjana Das ) के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत पर DC ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सोनाहातू में प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है।

इसके पूर्व अवैध वसूली की शिकायत पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने अंजना दास से शो कॉज किया था, जो कि अंसतोषजनक पाया गया था। बाल विकास परियोजना (Child development Project) पदाधिकारी से स्पष्ट मंतव्य के साथ प्रतिवेदन मांगा गया था, लेकिन यह भी अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

अंजना दास पर लगाए गए आरोप संदेहास्पद प्रतीत होने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र मिलने के 12 घंटे के अंदर स्पष्ट मंतव्य के साथ जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश उपायुक्त ने दिया है। CDPO को तत्काल प्रभाव से अंजना दास को अविलंब प्रतिनियुक्त परियोजना में योगदान के लिए विरमित करने का आदेश भी दिया गया है।

Share This Article