CID के DG अनुराग गुप्ता के पास पहुंची महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत की शिकायत

Central Desk
1 Min Read

Woman Dies Under Suspicious Circumstances : शुक्रवार को कॉके थाना क्षेत्र के सुंदरनगर निवासी महिला दुलारी मिंज की संदेहास्पद (Suspicious) स्थिति में हुई मौत के मामले में CID के DG अनुराग गुप्ता के पास शिकायत की गयी है।

इसमें महिला की मौत को हत्या बताते हुए इसकी जांच की मांग एनजीओ चाइल्ड राइट फाउंडेशन (NGO Child Right Foundation) के सचिव वैद्यनाथ कुमार ने की है,

इन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि महिला पटना में सतीश चंद्र नामक व्यक्ति के घर में काम करती श्री। बुधवार की शाम उसका शव एंबुलेंस से लेकर सतीश चंद्र उसके घर पहुंचे।

शव देखने के बाद परिजनों ने हत्या (Murder) की आंशका जतायी है। महिला के चेहरे व पीठ पर जले और आंख में चोट के निशान थे। परिजन यह भी आशंका जाता रहे हैं कि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है।

Share This Article