Complaint Against Bar Operators : मुख्यमंत्री सचिवालय ने राजधानी Ranchi के कडरू स्थित सोरोज बार (Soroj Bar) एवं लाइन टैंक रोड स्थित स्काईस्केप बार (Sky Escape Bar) के संचालकों की मनमानी और नियमों की अनदेखी को लेकर मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद उपायुक्त को लेटर लिखा है।
एक सप्ताह में उपलब्ध कराना है जांच प्रतिवेदन
इसमें दोनों बार के मामले की जांच एक सप्ताह में कर सूचना देने को कहा गया है, ताकि आगे कार्रवाई की जा सके।
इस संबंध में 27 मई 2024 के पत्रांक के माध्यम से सहायक उत्पाद आयुक्त, रांची से बार अनुज्ञप्तिधारी इकाई के विरुद्ध मिली शिकायत के आलोक में जांच रिपोर्ट की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि शिकायतकर्ता (रांची जिला युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित सिन्हा) द्वारा दिए आवेदन पर आपके द्वारा विभाग को जांच प्रतिवेदन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
पत्र में कहा गया है कि जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।