Hazaribag News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 26 अप्रैल को पूर्ण बंद का आह्वान किया। शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद रखीं, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
व्यापारियों ने इस हमले के प्रति गहरा आक्रोश जताया और इसे निहत्थे पर्यटकों पर कायराना कृत्य करार दिया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद किए। व्यापारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे लंबे समय तक बंद रखकर भी इस घटना का विरोध करेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि चाहे आतंकी सीमा पार हों या देश के अंदर, सभी का खात्मा जरूरी है।
हजारीबाग के व्यापारियों ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों, जैसे सिंधु जल समझौता रद्द करना और अटारी बॉर्डर बंद करना, का स्वागत किया।
हालांकि, उन्होंने और सख्त कदमों की मांग की, ताकि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे। व्यापारियों ने कहा कि इस निर्णायक लड़ाई में हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है।