रांची: झारखंड में विश्वविद्यालयों के यूजी व पीजी स्टूडेंट्स का कन्फ्यूजन दूर होने वाला है। सेमेस्टर एग्जाम होगा या स्टूडेंट्स को डायरेक्ट नेक्स्ट सेमेस्टर में प्रोमोशन दिया जाएगा, इसको लेकर जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने वाली है।
जी हां, इस संबंध में अंतिम निर्णय बुधवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सभी कुलपतियों की वर्चुअल बैठक में होगा।
इस संबंध में राजभवन की ओर से राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की वर्चुअल बैठक 2 जून को 11:30 बजे से बुलाई गई है।
चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन पर भी होगी चर्चा
बैठक में कोरोनाकाल में विवि व काॅलेजों में कक्षाएं कैसे संचालित की जाए के साथ यूजी सेमेस्टर एक, तीन व पांच और पीजी सेमेस्टर एक व तीन के छात्राें की परीक्षा होगी या फिर उन्हें इंटर्नल एग्जाम के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा, इस पर चर्चा होेगी।
इस दाैरान कोरोनाकाल में विवि की समाज के प्रति दायित्व विषय पर भी चर्चा की जाएगी।
चांसलर पोर्टल काे लेकर भी चर्चा हाेगी, जिसमें नामांकन प्रक्रिया को और बेहतर करने, चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन के साथ-साथ पंजीयन समेत अन्य सुविधाओं को जोड़ने पर भी चर्चा की जाएगी।