Congress Candidate Kalicharan Munda wins from Khunti : झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। अब वक्त के साथ धीरे-धीरे कई सीटों के रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं।
खूंटी लोक सभा सीट (Khunti Lok Sabha seat) से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) ने जीत हासिल की।
कालीचरण मुंडा ने 136920 वोटों से विपक्ष के BJP प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को करारी हार दी है। कालीचरण मुंडा को कुल 482303 वोट मिले हैं।