Congress district presidents will meet regarding Jharkhand assembly elections: आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार पांच सितंबर को कांग्रेस भवन में 24 जिलाध्यक्षों की बैठक होगी।
इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस विधायकदल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जिलाध्यक्ष से संगठन को लेकर सभी से विस्तृत जानकारी लेंगे। Booth Committee में कार्य कितना हुआ है और कितना बचा इसकी चर्चा करेंगे।
प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने कहा कि यह बैठक जिला संगठन के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के कार्यकर्ताओं की मनोभावों, विचारों को जानने के लिए है ताकि उसके अनुसार पार्टी कार्यक्रम और नीतियां को तय कर सकें।
ताकि संगठन के निचले स्तर से आवाज आए जिससे संभव हो सके तो झारखंड के विकास के लिए नीति निर्धारण का काम अच्छे तरीके से किया जाए। चुनावी रणनीति तैयार है और ऐसे समय में हमें जरूरत है कि Congress की नीति और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाएं, सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे हुए लोगों तक संगठन के माध्यम से पहुंचाया जाये, ताकि उतना फायदा संगठन को मिलेगा।