Assembly Elections: आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने 24 जून को दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें झारखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की उपस्थिति में होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
इस बैठक में राज्य में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर भी चर्चा होगी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री और पार्टी के सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे।