70 लिटर महुवा और 1200 किलो जावा किया गया नष्ट

Central Desk
1 Min Read

Godda Mahuva and Java was Destroyed : गोड्डा जिले में चुनाव के मद्देनजर लगातार जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान जिला भर में मादक पदार्थ, अवैध शराब के कारोबार पर प्रतिबन्ध के लिए छापेमारी की जा रही है।

इसी क्रम में गोड्डा उत्पाद विभाग (Godda Products Department) ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध महुवा शराब की भट्टियों को नष्ट किया और शराब बनाने वाले सामान जप्त किए।

मामले में विभाग को गुप्त सुचना मिली थी कि हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वाखानी गांव में बड़े पैमाने पर अवैध महुवा शराब (Illegal Mahuva Liquor) बनाने का कारोबार हो चल रहा है।

अवर निरीक्षक उत्पाद निलेश सिन्हा ने बताया कि पुलिस के सहयोग से विश्वाखानी गांव में छापेमारी (Raid) कर 1200 किलो जावा महुवा और लगभग 70 लिटर महुवा शराब नष्ट किया। इसके अलावा काफी संख्या में जमीन के अंदर बनाये गए शराब के भट्टियों को भी नष्ट किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article