देवघर में बड़े पैमाने पर चल रहा कोरोना संक्रमण सर्वे का काम

Digital News
1 Min Read

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर 25 मई से पांच जून तक जिले के सभी प्रखंडो के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे व जांच दल अभियान का शुभारंभ किया गया, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रकोप का सही आकलन करते हुए आवश्यक सुविधा व व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में की जा सके।

लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन, वैक्सीनशन से जुड़ी जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका और दीदियों द्वारा किया जा रहा है।

पांच जून तक चलाए जाने वाले अभियान के तहत सभी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सखी मंडल के सदस्यों को घर-घर जाकर सर्वे व जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि द्वारा लक्षण के आधार पर चिह्नित किए गए लोगों की कोरोना जांच एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों, मल्टीपर्पस वर्कर्स तथा सहिया साथी आदि द्वारा की जाएगी, जिसको लेकर सभी को पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया है।

जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संबंधित व्यक्ति की चिकित्सकीय जांच होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article