CM हेमंत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में 24 जुलाई यानी बुधवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक (Council of Ministers Meeting) आयोजित की जाएगी।

Central Desk

Council of Ministers Meeting will be held in Jharkhand Ministry on 24th July: झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में 24 जुलाई यानी बुधवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक (Council of Ministers Meeting) आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इसकी जानकारी दी है।

बताते चलें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 8 जुलाई को कैबिनेट की पिछली बैठक हुई थी। जिसमें हेमंत सोरेन सरकार ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। इसमें विस्थापन आयोग के गठन पर मुहर लगी थी।

इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछा कि विस्थापन आयोग की मांग लंबे अरसे से हो रही थी, क्या इसको समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने इसकी घोषणा की है, तो धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी उनकी है।