मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी ह्रदय नंद तिवारी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया इश्तेहार

टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के आरोपी जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के सीए ह्रदय नंद तिवारी के खिलाफ Court ने इश्तेहार जारी कर दिया है।

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Court issues Advertisement Against Hridaya Nand Tiwari: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के आरोपी जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के सीए ह्रदय नंद तिवारी के खिलाफ Court ने इश्तेहार जारी कर दिया है।

गुरुवार को PML के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की विशेष कोर्ट ने हृदय नंद तिवारी के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है।

हृदय नंद तिवारी गढ़वा जिला के कचहरी रोड का रहने वाला है। उनपर वीरेंद्र राम के द्वारा टेंडर घोटाला (Tender Scam) के जरिए कमाए गए पैसों को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजार कर वाइट मनी में तब्दील करने का आरोप है।

मामले में दाखिल पूरक अभियोजन शिकायत (Charge Sheet ) पर अदालत ने 22 अगस्त 2023 को संज्ञान लिया था। इसमें ह्रदय नंद तिवारी का भी नाम था। इसी के बाद से उसकी मुश्किलें बढ़ी हुई है। इस मामले में पूर्व मंत्री आमलगीर आलम, उनका PS संजीव कुमार लाल और उसके नौकर जहांगीर , बीरेंद्र राम सहित 13 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल है।

Share This Article