मेदिनीनगर: जिले में 28 जून से 25 जुलाई तक कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान चलेगा। अभियान के क्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी योग्य लाभार्थियों के लिए सप्ताह के सात दिनों तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
टीकाकरण कार्य के लिए उपरोक्त निर्धारित तिथि से सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में अलग-अलग सप्ताह में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
प्रत्येक प्रखंड के पंचायतों को क्लस्टरवार तैयार कर लिया गया है, जिसमें यह विशेष ध्यान रखा गया है कि एक सप्ताह के चिन्हित पंचायत आपस में एक दूसरे के अगल-बगल व सटे हों।
उपायुक्त शशि रंजन ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार से गुरुवार तक टीकाकरण का कार्य समान रूप से किया जाएगा एवं ग्रामीणों में यह जानकारी पहुंचाई जाएगी कि उन पंचायतों में कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।
सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को उपायुक्त ने विशेष टीकाकरण अभियान चलाते हुए संबंधित पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के कार्य को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।