भारत बंद का भाकपा और भाकपा माले ने किया समर्थन

भाकपा और भाकपा माले (CPI) ने विभिन्न संगठनों की ओर से 21 अगस्त को बुलाये गये भारत बंद का समर्थन किया है। CPI राज्य परिषद ओर से राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अजय सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर यह घोषणा की है।

Digital Desk
1 Min Read

CPI and CPI(ML) supported Bharat Bandh : भाकपा और भाकपा माले (CPI) ने विभिन्न संगठनों की ओर से 21 अगस्त को बुलाये गये भारत बंद का समर्थन किया है। CPI राज्य परिषद ओर से राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अजय सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर यह घोषणा की है।

SC-ST के आरक्षण में वर्गीकरण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय SC-ST समाज के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग में बाधक है।

सामाजिक संगठनों द्वारा निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को प्रातः 06 बजे से रात के 08 बजे तक सम्पूर्ण भारत बंद (Bharat bandh) का निर्णय लिया गया है। नेतृत्व द्वारा भारत बंद कार्यक्रम को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर CPI माले राज्य सचिव मनोज भक्त ने भी बंद का समर्थन किया है।

Share This Article