भाकपा माओवादी ने 25 जुलाई को बुलाया झारखंड-बिहार बंद, जानें क्यों

इस संबंध में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है।

Central Desk

Jharkhand-Bihar Bandh : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के 1 करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक (Naxal Vivek) की पत्नी जया (Jaya) की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों (Naxalites) ने झारखंड-बिहार (Jharkhand Bihar) बंद का ऐलान किया है।

इस संबंध में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है।

प्रेस विज्ञप्ति के जरिये प्रवक्ता आजाद ने झारखंड पुलिस पर कई आरोप भी लगाए हैं।

धनबाद (Dhanbad) शहर एक निजी क्लीनिक में कैंसर (Cancer) का इलाज कर रही बिहार भाकपा माओवादी संगठन की झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य और क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ और तीन लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद जया दीदी को पुलिस अपने हिरासत में रखकर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दे रही है।