नागपुरी कलाकारों के बीच क्रिकेट की धूम, चार दिवसीय टूर्नामेंट का आगाज

News Update
2 Min Read
#image_title

Cricket Boom among Nagpuri artists: झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार (Nagpuri Film Industry Artists) अब खेल के मैदान में भी धमाल मचाने को तैयार हैं।

खेलगांव मैदान में 22 से 25 जनवरी तक चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपीएल (झारखंड प्रीमियर लीग) के अध्यक्ष व फिल्म निर्माता राजेश कच्छप, मनीष तिर्की, सचिव मोनु राज, कोषाध्यक्ष अधीर राज, नौशाद खान, कुमार सौरभ और अशोक महतो ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

फिल्म और खेल का संगम

कलाकारों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को न केवल फिल्म, बल्कि खेल के माध्यम से भी मनोरंजन प्रदान करना है। टूर्नामेंट में नागपुरी फिल्मों के जाने-माने कलाकार छक्के-चौके लगाते नजर आएंगे। कुल 18 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें दो टीमें विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाई गई हैं।

सभी मैच 10 ओवर के होंगे और प्रतिदिन चार मैच कराने की योजना है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

सांस्कृतिक सितारे एक साथ मैदान में

इस टूर्नामेंट में लोक गीतकार, सिंगर, एक्टर, बांसुरी और तबला बजाने वाले कलाकारों से लेकर प्रोड्यूसर और अभिनेत्री तक शामिल होंगे। नागपुरी गायक कवि किशन, अभिनेता दिनेश देवा, गायिका सरस्वती बुनकर और हीरोइन वर्षा कुमारी जैसे नामचीन कलाकार भी इस आयोजन में भाग लेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अलग बजट की मांग

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने झारखंड में नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Nagpuri Film Industry) को बढ़ावा देने के लिए अलग बजट की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक दृश्यों की भरमार है, जो फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल हैं। झारखंड में फिल्म इंडस्ट्री स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।

यह टूर्नामेंट न केवल नागपुरी कलाकारों की एकजुटता का प्रतीक बनेगा, बल्कि खेल और संस्कृति के अद्भुत संगम को भी दर्शाएगा।

Share This Article