रांची : डोरंडा थाना पुलिस ने बैंक खाता से अवैध निकासी करने के मामले में एडसन वाकर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धनबाद जिले के बरबड़ा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ का रहनेवाला है।
डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को जैकब सामूएल के बैंक खाते से 20 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी थी। इस मामले में भुक्तभोगी सामूएल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
पुलिस ने जांच में पाया कि धनबाद स्थित एसबीआई एटीएम से अपराधी ने खाता से 20 हजार रुपये की अवैध निकासी की है।
जांच के क्रम में एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी धीरज कुमार, राहुल कुमार और एडसन वाकर की शिनाख्त हुई थी।
मामले में दो आरोपी राहुल कुमार और धीरज कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। मामले में फरार आरोपी एडसन वाकर को गिरफ्तार किया गया है।