Criminal Arrested with a Weapon in McCluskieganj : राजधानी रांची के मैकलुस्कीगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम सहजाद अंसारी उर्फ सोनू है। वह मैकलुस्कीगंज थाना (McCluskieganj police station) क्षेत्र के बाजारटांड़ आजाद नगर का रहने वाला है। इसके पास से एक अवैध देशी पिस्तौल, एक छोटी कैची और चार हजार चालीस रुपये बरामद किया गया।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अपराधी अवैध हथियार के साथ खलारी बाजार टांड में घूम रहा है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना के बाद खलारी DSP आरएन चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को मुकेश पान गुमटी के पास संदिग्ध हालात में बैठा हुआ देखा। पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास से हथियार बरामद किया गया।
SSP ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी खलारी थाना में डकैती, आर्म्स एक्ट, गृहभेदन तथा अनगड़ा थाना में अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तारी से संबंधित केस में पूर्व से आरोपित है।