Criminal arrested with weapon in Ranchi : रांची की बुंडू थाना Police ने हथियार और चाकू के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी श्रवण कुमार दास बुंडू के पुराना बाजार टोली का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी पिस्तौल और स्टील का Folding चाकू बरामद किया गया है।
ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पुराना बाजार टोली में बड़ा तालाब का सौन्दर्याकरण का कार्य हो रहा है, जिसमें काम कर रहे कर्मचारी को किसी अपराधी के जरिये Pistol और चाकू का भय दिखाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस दल ने बड़ा तालाब बुंडू के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार दास को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
SP ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्व से दो मामला दर्ज हैं।