Fraud on the name of Job : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन ठगों ने झारखंड (Jharkhand) के 80 लड़कों को विदेश में नौकरी (Job) दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठग लिए।
मामला सामने आने के बाद तीनों फरार हैं, पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग (Hazaribagh) के हुरहुरू रोड स्थित कोतवाली कम्प्लेक्स में JK इंटरप्राइजेज नामक कंपनी का कार्यालय संचालित किया जा रहा था।
कार्यालय में UP के प्रमोद कुमार, रवि कुमार और मो. कलाम के साथ दो स्थानीय युवतियां काम कर रही थीं।
युवकों से नोएडा निवासी रंजीत कुमार का हजारीबाग के फेडरल बैंक अकाउंट में 80 हजार रुपये जमा कराया गया था, जो बैंक हजारीबाग बंसी लाल चौक में स्थित है।
बाकी 80 हजार रुपये नकद लिया गया था। उक्त लोगों द्वारा दो महीना पहले व्हाट्सएप और फेसबुक में विदेश में नौकरी दिलाने का इस्तेहार निकाला गया था, जिसमें प्रमोद कुमार का मोबाइल नम्बर 9007318870 दिया गया था
टिकट असली, लेकिन कंफर्म नहीं
युवकों ने उसी नंबर पर सम्पर्क कर हजारीबाग गए, जहां एजेंटों ने सभी युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पहले 80 हजार रुपये जामा करने को कहा गया और में 80 हजार रुपये नकद लिया।
नौकरी पाने की ललक में हजारीबाग, बोकारो, चाईबासा, कोलकाता, जमशेदपुर, चतरा और उड़ीसा बड़बिल समेत अन्य कई शहरों के युवकों ने पैसा जमा कर दिए।
सभी को वीजा और हवाई जहाज के टिकट एजेंटों द्वारा भेजा गया। सभी को अलग-अलग तिथि में कोलकाता, दिल्ली और मुंबई बुलाया गया और कहा गया कि एयरपोर्ट में ही असली वीजा, पासपोर्ट और हवाई जहाज का टिकट दिया जाएगा।
इसके बाद एजेंटों के बताए अनुसार कोलकाता, दिल्ली और मुंबई पहुंच गए,लेकिन एजेंट नहीं पहुंचे। सभी दो दिनों तक एजेंटों का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
फिर सभी वापस घर लौट गए। पीड़ितों ने बताया कि वीजा और हवाई जहाज का टिकट सही था। लेकिन, जहाज का टिकट कंफर्म नहीं हुआ था।
उसके बाद इसकी शिकायत पीड़ितों ने थाने में की। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।