जमीन घोटाला मामले में पूर्व CM हेमंत सहित 8 की हिरासत अवधि दो सप्ताह बढ़ी

Central Desk
1 Min Read

CM Hemant Custody Period Extended : गुरुवार को कथित जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की न्यायिक हिरासत की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है।

PMLA Court ने बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में शामिल राज्य के पूर्व CM समेत आठ लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाई है।

जानकारी के अनुसार, जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पेशी के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन एवं बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, JMM नेता अंतु तिर्की, मो सद्दाम, मो अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरसाद अख्तर की न्यायिक हिरासत अवधि 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।

अगली पेशी 13 जून को Video Conferencing के माध्यम से ही की जाएगी। बता दें कि हेमंत सोरेन 1 फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article