Cyber Criminals New Methods to Cheat : जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती है वैसे-वैसे इसके इस्तेमाल के साथ गलत इस्तेमाल की प्रक्रिया भी आगे बढ़ती है।
Cyber Crime के क्षेत्र में यह खून हो रहा है। लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग नये-नये तरीके अपना रहे हैं।
आम तौर पर हम सभी यह सोचते हैं कि वन टाइम पासवर्ड (OTP) के बिना पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन अब साइबर अपराधी बिना OTP के किसी के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।
किस प्रकार की जाती है ठगी
आपको एक मैसेज भेजा जाता है जो बैंक से फॉरवर्ड किया हुआ लगता है. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, बिना किसी OTP के आपके खाते से पैसे चोरी हो जाते हैं।
इस तकनीक का इस्तेमाल करके अकेले बेंगलुरु ग्रामीण जिले से 40 लाख रुपये से ज्यादा की रकम चुरायी गई है। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अधिक एडवांस्ड रिमोट ऐक्सेस ट्रॉजन (RAT) और एंड्रॉयड एप्लीकेशन पैकेज (APK) सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
RAT और एपीके ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जो साइबर अपराधियों को किसी व्यक्ति की जानकारी के बिना उसके डिवाइस को दूर से Control करने की अनुमति देते हैं
फिशिंग का एडवांस्ड वर्जन भी उपयोगी
यह फिशिंग का एक Advanced Version है, जो धोखेबाजों को पारंपरिक सुरक्षा उपायों को दरकिनार करने और संवेदनशील जानकारी तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
जहां पहले इन तरीकों का इस्तेमाल बड़ी कंपनियों से भारी मात्रा में पैसे चुराने के लिए किया जाता था, वहीं अब यह तकनीक आम लोगों की जेब में सेंध लगाने के लिए भी इस्तेमाल की जाने लगी है।