Kodrma News: कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी मोहम्मद मोबिन आलम को साइबर अपराधियों ने अपने झांसे में लेकर उनसे एक लाख से अधिक की ठगी कर ली। मामले को लेकर आलम ने शनिवार को कोडरमा थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को साइबर अपराधी ने लगातार उन्हें बैंक कर्मी बनकर लोन देने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि उनका पहले से एक निजी बैंक में लोन चल रहा है। साइबर अपराधी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि आपका लोन का जो साप्ताहिक क़िस्त था। उसे बंद कर मासिक किस्त वाला लोन चालू कर दिया जाएगा।
इस दौरान वह उनके विश्वास में आ गए और 18 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे साइबर अपराधियों के जरिये वीडियो कॉल के माध्यम से लोन की प्रक्रिया पूरी करने का झांसा देकर वीडियो कॉल किया और धोखे से उनका स्क्रीन शेयर करवा लिया। उसके बाद उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 41 हज़ार 527 रुपये की निकासी कर ली गयी। फिलहाल आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।