ATM कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने की 1 लाख की निकासी

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा कृष्णानगर निवासी कृष्णा महतो का ATM कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने 1 लाख रुपए की निकासी कर ली।

Digital Desk
1 Min Read

Cyber ​​Criminals Withdrew Rs 1 lakh by changing ATM card: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा कृष्णानगर निवासी कृष्णा महतो का ATM कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने 1 लाख रुपए की निकासी कर ली।

घटना सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। इस संबंध में पीड़ित ने नगड़ी थाना के दलादली ओपी में दो अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।

पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि वह कटहल मोड़ स्थित PNB के ATM में पैसा निकालने गया था। वह एटीएम में पैसा निकालने के लिए कार्ड डाला, परंतु पैसा नहीं निकाला।

तभी वहां दो युवक पहुंचे और पूछा कि पैसा नहीं निकल रहा है क्या? लाइए ATM कार्ड को ऐसे डालते हैं कहकर मेरा कार्ड लेकर दूसरा कार्ड थमा दिया और कहा कि दो तीन बार कोशिश कीजिए आपका पैसा निकल जाएगा।

इसके बाद दोनों फरार हो गए। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 10 बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी के Message आ गए। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article