Cyber fraud In Dhanbad : धनबाद जिले के झरिया थाना में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कोयरीबांध निवासी तनिष्क राज केसरी ने अपने खाते से 90 हजार रुपए की निकासी की शिकायत दर्ज कराई है।
उसने पुलिस को बताया कि झरिया पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में उसका बचत खाता है।
गुरुवार की शाम मेरे मोबाइल पर 90 हजार की निकासी का मैसेज आया। जब शुक्रवार को बैंक के अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि UPI के माध्यम में पैसा नोएडा के हर्षित राज के खाते में Transfer हुआ है।
वहीं दूसरी ओर परेशान पीड़ित तनिष्क राज ने बताया कि उसके पिता का इलाज Kolkata में चल रहा है। उसके मोबाइल में ना तो कोई OTP आया ना ही किसी तरह का कोई अनजान लिंक। लेकिन इसके बावजूद पैसे कैसे ट्रांसफर हो गए कुछ समझ नहीं आ रहा है।