चक्रवात ‘यास’ : धनबाद में लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का काम शुरू

Digital News
1 Min Read

धनबाद: चक्रवात यास को देखते हुए धनबाद के अग्निप्रभावित व भू-धसान वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है।

बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया स्थित राजपुर पासवान पट्टी सात नंबर में रहने वाले पांच परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया।

इस दौरान धनबाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, बस्ताकोला एरिया के जीएम व सीओ ने मिलकर क्षेत्र का सर्वे करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की।

एरिया- 9 के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ से किसी को भी जान माल की छती ना हो इसको देखते हुए अग्नि प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्टिंग के लिए नोटिस पहले ही दे दिया गया था।

साथ ही अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बीसीसीएल अधिकारी द्वारा टीम गठित कर जायजा भी लिया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ के मद्देनजर सभी भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर बसाया जा रहा है, ताकि जानमाल की क्षति ना हो।

Share This Article