Sand Laden Tractor Overturns : जीटी रोड (GT Road) स्थित दनुवा घाटी में गुरुवार की रात बालू लदे Tractor के पलटने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घंटों तक चालक Tractor के नीचे दबा रहा।
जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने Tractor को उठाया लेकिन तब तक चालक का शरीर पूरी तरह से छत विक्षत हो चुका था। मृतक की पहचान ग्राम बैजनाथपुर मोहनपुर गया बिहार के विकास कुमार पिता कारू भुइयां के रूप में हुई है।
चोरदाहा व बिहार से सटे इलाको से चौपारण (Chauparan) क्षेत्र में अक्सर दर्जनों ट्रैक्टर धड़ल्ले से अवैध बालू तस्करी करते है। अधिक मुनाफा कमाने के लिए ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर तेज गति से वाहनों का परिचालन करते है।
चालकों से की जाती है अवैध वसूली
पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे बिहार से आने वाले ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली भी की जाती है।
राजनीतिक पकड़ रखने वाले दो से तीन लोग चतरा मोड़ के समीप प्रत्येक ट्रैक्टर चालकों से 200 सौ से 400 सौ तक राशि वसूली जाती है। जिसका खामियाजा (Loophole) ग्राहकों को बालू का अधिक दाम देकर भुगतना पड़ता है।