दारू प्रखंड के कई गांव में जंगली हाथियों ने मचा रखा उत्पात, रोजाना फसलों और घरों को पहुंचा रहे हैं नुकसान

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh Elephants Ruckus : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के दारू प्रखंड के दिगवार, चिरुवा और कवालु गांव में बीते कई दिनों से जंगली हाथियों ने हाहाकार मचा रखा है।

हाथियों (Elephants) के खौफ से लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है।

बुधवार की रात भी जंगली हाथियों (Wild Elephants) ने सुल्तानी गांव में किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया साथ ही कई लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त कर दिए। ग्रामीण आग जलाकर और डुगडुगी बजाकर हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन हाथी इधर से खदेड़ने पर दूसरी जगह आ धमकते है।

वन विभाग की ओर से भी हाथियों को भगाने का लगातार प्रयास जारी है। परन्तु सफलता नहीं मिल पा रही है।

Share This Article