RU में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग में नामांकन का बढ़ा डेट, अब इस तारीख तक…

Digital Desk
1 Min Read

RU Free Coaching : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) में गरीब PG छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग (Free Coaching) में नामांकन का डेट (Admission Date) बढ़ा दिया गया।

अब आवेदन  29 जून 2024 तक किया जा सकता है।

PG भौतिकी में चल रहे इस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को बैंक, रेलवे, JPSC, JSSC, SSC आदि की तैयारी कराई जाएगी।

इस कोचिंग में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की पारिवारिक आय सालाना 2 लाख रुपये तक होनी चाहिए। नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर पर होगा।

Share This Article