धनबाद में करंट लगने से बहू और ससुर की मौत

Digital News
1 Min Read

धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र स्थित करकेंद पासी धौड़ा में मंगलवार की सुबह टीवी चालू करने के दौरान बहू और ससुर की जान चली गई।

घटना में बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे गोपालीचक एक नंबर पासी धौड़ा में रहने वाली गुड़िया देवी (35) घर में रखा टीवी चालू करने गई। टीवी लोहे के बड़े बक्से के ऊपर रखा था। जिसमें पहले से किसी कारणवश करंट दौड़ रहा था।

इसी दौरान गुड़िया टीवी चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आ गई।

पास ही खड़े महिला के ससुर चमर पासी (70) ने जब अपनी बहू को करंट से छटपटाते देखा तो वो उसे बचाने चले गए और वो भी करंट के संपर्क में आ गए, जिससे कुछ ही पलों में दोनों की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुटकी थाना पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

मृतका का पति प्रकाश पासी चेन्नई में रहकर मजदूरी का काम करता है। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं।

Share This Article